नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली के साकेत में भारत का दूसरा एप्पल स्टोर लॉन्च करने के कुछ घंटों बाद कंपनी के सीईओ टिम कुक दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल मैच के दौरान मौजूद रहे। अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने मैच को एंजॉय किया। इस दौरान उनके फोटोज तेजी से वायरल हुए। उनके साथ अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के स्टैंड में खड़े होकर टीमों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
‘टिम कुक भी क्रिकेट के फैन हैं’
टिम कुक और सोनम कपूर की मौजूदगी ने इस पल को बेहद खास बना दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने कहा- वाओ टिम कुक मैच देख रहे हैं…यह एक ट्रीट है। वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- “ऐसा लगता है कि टिम कुक भी क्रिकेट के फैन हैं।”
और पढ़िए – मिकी आर्थर बने पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर, इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उतरेंगे
Apple CEO Tim Cook is watching the world's biggest cricket league, the IPL, in Delhi.#DCvKKR pic.twitter.com/LguwQt1VIm
— Sir BoiesX (@BoiesX45) April 20, 2023
---विज्ञापन---
दो एप्पल स्टोर्स के लॉन्च के लिए भारत में हैं टिम कुक
टिम कुक फिलहाल दो एप्पल स्टोर्स के लॉन्च के लिए भारत में हैं। पहला मुंबई में मंगलवार को लॉन्च किया गया जबकि दूसरा रिटेल स्टोर गुरुवार को दिल्ली में पेश किया गया। भारत को अपने बड़े बाजार के रूप में देखते हुए iPhone निर्माता ने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की मेन्यूफेक्चरिंग को बढ़ाने की उम्मीद की है।
और पढ़िए – IPL 2023: DC vs KKR मैच के दौरान नजर आए टिम कुक और सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
IPL 2023: Apple CEO Tim Cook shows up at Arun Jaitley Stadium to watch DC vs KKR match
Read @ANI Story | https://t.co/QYLSfVrV1l#TimCook #IPL2023 #IPL #DCvsKKR #DelhiCapitals #Apple #AppleSaket #SonamKapoor pic.twitter.com/JopxFN3DL2
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की मुलाकात
वर्तमान में भारत में Apple की एम्प्लॉयमेंट स्ट्रेंथ 1 लाख है। सूत्रों ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह 2 लाख तक जाने की उम्मीद है। कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। कुक ने आखिरी बार 2016 में भारत का दौरा किया था, जब टेक दिग्गज ने देश में ऑपरेशन शुरू ही किया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By