नई दिल्ली: टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक शानदार 50 रन ठोके। हालांकि इससे पहले उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में पूर्व कीवी क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल से आलोचना का सामना करना पड़ा था।
डूल ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कहा था कि उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 42 रन के बाद धीमी बल्लेबाजी की। डूल ने कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। हालांकि अब कोहली ने साइमन डूल को करारा जवाब दे दिया है।
जो खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं
कोहली ने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा से टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हुए कहा कि टी20 में ‘एंकर की भूमिका’ अभी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा- मैं एंकर की भूमिका पर निश्चित रूप से पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं इसलिए वे खेल को अलग तरह से देखते हैं। अचानक जब पावर प्ले हो जाएगा, तो वे कहेंगे ‘ओह, उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करना शुरू कर दिया है।
मैं 230 के स्ट्राइक रेट खेल सकता हूं
कोहली ने आगे कहा- मैं स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा स्ट्राइक रेट 160 प्लस या कुछ भी होना चाहिए। मैं स्थिति के अनुसार टी 20 क्रिकेट खेलता हूं। अगर स्थिति की डिमांड है तो मैं 230 के स्ट्राइक रेट खेल सकता हूं और मैं इसे किसी भी दिन कर सकता हूं। मेरी हमेशा सोच टीम के लिए रही है, अपने लिए नहीं।
Edited By