IPL 2023: आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला 17 अप्रैल यानी आज बैंगलुरु में खेला जाना है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ट कप्तान करार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा।’
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने अपने बयान में काह कि ‘चेन्नई सुपर किंग्स जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है। यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है। 200 मैचों में कप्तानी करना बेहद मुश्किल है। इतने अधिक मैचों में कप्तानी करना बोझ है और इससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है।’
एमएस धोनी ने बनाया है ये रिकॉर्ड
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने 12 अप्रैल को चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतर कर सीएसके के लिए 200 मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया था। 41 वर्षीय धोनी ये रिकॉर्ड बनाने वाले अब तक के इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। वह चार बार सीएसके को ट्रॉफी जिता चुके हैं।
एमएस धोनी का क्रिकेट करियर
एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। उन्होंने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। 350 वनडे में धोनी ने 10773 रन बनाए हैं, जबकि 98 टी20 में उनके नाम 1617 रन हैं। वहीं आईपीएल के 238 मुकाबलों में 5036 रन हैं। धोनी ने वनडे में एक विकेट भी निकाला है।