---विज्ञापन---

IPL 2023, SRH vs RCB: किंग कोहली की सेंचुरी, डु प्लेसिस का तूफान, बेंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा

IPL 2023, SRH vs RCB: आईपीएल 2023 के 65वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। शानदार फॉर्म में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 18, 2023 23:06
Share :
IPL 2023, SRH vs RCB live Update
IPL 2023, SRH vs RCB live Update

IPL 2023, SRH vs RCB: आईपीएल 2023 के 65वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंद पर शतक ठोका। उन्होंने 51 गेंद पर 104 रन बनाए। क्लासेन ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 49 गेंद पर शतक पूरा किया और अंत में 51 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के ओपनर विराट कोहली और कप्तान डु प्लेसिस ने जमकर तूफान मचाया। किंग कोहली ने 62 गेंदों में शानदार सेंचुरी जड़ी। वहीं डु प्लेसिस ने 47 गेंदों में 71 रन जड़े। आरसीबी ने 19.2 ओवर में ही ये मुकाबला जीत लिया। इस मैच में जीत के बाद आरसीबी 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद-अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (wk), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 18, 2023 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें