---विज्ञापन---

SRH vs DC Review: मार्श ने गेंद और बल्ले से बरपाया कहर, भुवनेश्वर ने पूर्व कप्तान को किया बोल्ड, जानें मैच से जुड़ी अहम बातें

IPL 2023, SRH vs DC Match Review: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हैदराबाद की ये इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत थी और वे प्वाइंट्स टेबल में भी 8वें […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 1, 2023 11:36
Share :
IPL 20223, SRH vs DC Match Review

IPL 2023, SRH vs DC Match Review: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हैदराबाद की ये इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत थी और वे प्वाइंट्स टेबल में भी 8वें नंबर पर आ गई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 197/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मिचेल मार्श (63) और फिल साल्ट (59) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 188/6 का स्कोर ही बना सकी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – MI vs RR: टिम डेविड ने तीन गेंदों में पलटी बाजी, संदीप शर्मा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए पकड़ा कैच, जानें मैच में…

अभिषेक शर्मा ने दिखाई क्लास

मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा की 63 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक तरफ जहां बाकि टीम के खिलाड़ी अपना विकेट बचाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे वहीं दूसरी तरफ अभिषेक टिके रहे और 36 गेंदों पर ही 67 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने इसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा। अभिषेक ने कई क्लासिक शॉट भी खेले।

मिचेल मार्श का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मैच को भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार गई हो लेकिन टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया। मार्श ने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 39 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

---विज्ञापन---

मयंक मार्कंडे का शानदार कैच

दूसरी पारी के 12वें ओवर में मयंक मारकंडे ने अपनी ही बॉलिंग पर शानदार कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी गेंद पर फिल सॉल्ट ने सीधे शॉट मारा। गेंद को पकड़ने के लिए मयंक नीचे की ओर झुके और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को किया आउट

डेविड वॉर्नर और भुवनेश्नवर कुमार सालों तक एक दूसरे के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं। दोनों के बीच हमेशा प्रतिस्पर्था देखने को मिलती है। शनिवार को खेले गए मैच में हालांकि भुवनेश्वर ने बाजी मार ली। दरअसल उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

और पढ़िए – MI vs RR: ‘टिम डेविड अगले पोलार्ड हो सकते हैं’ आईपीएल के 1000वें मैच में जीत के बाद गदगद हुए रोहित, कही ये बात

ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

मैच में 197 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11वें ओवर तक ही 112 रन बना लिए थे और टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक मार्कंडे ने शानदर कैच पकड़कर फिल सॉल्ट को आउट कर दिया। वे 59 रन बनाकर आउट हुए।सॉल्ट के विकेट के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। टीम ने अगले 4 ओवर में 3 और विकेट खो दिए और अंत में टारगेट से 9 रन पीछे रह गई। अगर ये कैच ना होता तो मैच आसानी से दिल्ली के पक्ष में जा सकता था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 30, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें