IPL 2023: आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने विवरांत शर्मा का आईपीएल डेब्यू कराया है। ये वही युवा खिलाड़ी है, जिसने नीलामी के दौरान 13 गुना कीमत में बिककर सुर्खियां बटोरी थीं। जम्मू कश्मीर से आने वाले इस बाएं हाथ के खिलाड़ी में आखिर क्या खास है, चलिए जानते हैं…
विवरांत शर्मा में क्या खास है?
विवरांत शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह पारी की शुरुआत करने आते हैं और लंबे-लंबे छक्के भील गाते हैं। इतना ही नहीं ये खिलाड़ी लेग स्पिन गेंदबाजी भी करता है। पारी को बुनना और उसे लंबा करना इस खिलाड़ी की खासियत है। ये युवा प्लेयर पिछले साल वह हैदराबाद की टीम के नेट गेंदबाज था, उस वक्त अब्दुल समद ने उनका नाम आगे बढ़ाया था। यही वजह है कि नीलामी के दौरान 20 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 2.60 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा था।
और पढ़िए – MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जाने की जगी उम्मीद, कैमरन ग्रीन ने शतक ठोक दिलाई बड़ी जीत
ब्रेस प्राइज 20 लाख था, 2.60 करोड़ में बिके थे विव्रांत
आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में विव्रांत के लिए पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आई थी। सके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाना शुरू किया था। इस युवा खिलाड़ी के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। चूकि कोलकाता के पास सनराइजर्स के मुकाबले बेहद कम पैसे थे तो उन्हें हटना पड़ा और 2.60 करोड़ रूपये में विव्रांत हैदराबाद का हिस्सा बने। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था।
घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं विव्रांत
23 साल के विव्रांत ने 2021 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। विव्रांत ने अब तक खेले नौ टी20 मैचों में 128.18 की स्ट्राइक-रेट के साथ 191 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
विवरांत शर्मा का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
14 लिस्ट-ए मैचों में विव्रांत ने 519 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। वह तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने आठ विकेट हासिल किए हैं जिसमें 22 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं फर्स्ट क्लास के 7 मैचों में उन्होंने 264 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी निकाला है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By