---विज्ञापन---

IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे बढ़कर जड़ा ताकतवर छक्का, लाखों की कार पर पड़ गया डेंट, देखें वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत हासिल की। चेन्नई की तरफ से टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर चमके। ऋतुराज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 16, 2023 14:08
Share :
IPL 2023 Ruturaj Gaikwad Six car

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत हासिल की। चेन्नई की तरफ से टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर चमके। ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

गायकवाड़ ने कार में मारा डेंट

इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल मैदान पर किसी कंपनी की कार जरूर मौजूद होती है। इस कार पर कई बार गेंदे भी लग जाती है जिसे देखकर दर्शकों को खूब आनंद आता है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिला।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023, DC vs GT: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच ? यहां देखें दिल्ली का लाइव वेदर अपडेट

दरअसल, मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर एक ऐसा जोरदार छक्का मारा जो सीधे मैदान से बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी पर जा लगी। गायकवाड़ ने शॉट इतनी तेजी से मारा था कि बॉल तेजी से टकराई और कार पर डेंट भी लग गया। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

---विज्ञापन---

टाटा को दान करने होंगे 5 लाख रुपए

बता दें कि नियमों के मुताबिक अगर कोई बॉल कार पर लगती है तो कार की कंपनी द्वारा 5 लाख रुपए दान किए जाएंगे। इसके तहत टाटा कंपनी अब गरीबों को डोनेट करेंगे। इस राशि का इस्तेमाल कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642903366329303040?s=20

और पढ़िए – PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा कमान

मैच का लेखा- जोखा

मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 04, 2023 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें