---विज्ञापन---

IPL 2023 Points Table: केकेआर की जीत के बाद कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल? यहां करें चेक

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं प्वाइंट्स टेबल में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने जीत दर्ज कर दो अंक अपने नाम कर लिए। हालांकि इससे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 5, 2023 10:40
Share :
IPL 2023 Points Table KKR vs SRH

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं प्वाइंट्स टेबल में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने जीत दर्ज कर दो अंक अपने नाम कर लिए। हालांकि इससे प्वाइंट्स टेबल की स्थिति पर कोई भी असर नहीं पड़ा।

आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटन्स टॉप पर है। उसके खाते में 12 अंक हैं। जीटी के अलावा किसी अन्य टीम के खाते में इतने अंक नहीं हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मैच से पहले 6 अंक थे ऐसे में उनकी जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला था। इस जीत के बाद भी कोलकाता आठवें स्थान पर ही मौजूद है। उसके 8 अंक हो गए हैं।

---विज्ञापन---

ये हैं आईपीएल की टॉप-4 टीमें

आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं। जीटी के 12 अंक है। वहीं, दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। इन दोनों टीमों के 11 अंक है। लिस्ट में चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके खाते में 10 अंक है। इसके अलावा आरसीबी, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी खाते में 10 अंक है।

कोलकाता ने ऐसे जीता मैच

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा 31 गेंदों पर 42, रिंकू सिंह 35 गेंदों पर 46; की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्करम 40 गेंदों पर 41, हेनरिक क्लासेन 36 के चलते महज महज 166 रन ही बना सकी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: May 05, 2023 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें