IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग में जैसे-जैसे लीग स्टेज खत्म होने की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे प्वाइंट्स टेबल की भी स्थिति रोचक हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को मुकाबलों में आरसीबी की जीत और सीएसके की हार के बाद इसमें भारी बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली हैं इसके लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
टॉप-5 में पहुंची आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार दोपहर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से मात दे दी। इस जीत से आरसीबी के खाते में दो अंक तो आए ही साथ ही उनकी नेट रनरेट भी निगेटिव से पॉजिटिव में आ गई। आरसीबी इस मैच से पहले सांतवे पायदान पर थी, लेकिन इस जीत के बाद टीम ने दो पोजीशन का सुधार किया है और वह पांचवे स्थान पर आ गई है।
और पढ़िए – IPL 2023: विराट कोहली ने RCB की तरफ से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
केकेआर ने की सीएसके की राह मुश्किल
शनिवार रात को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद जहां केकेआर को एक पोजीशन का फायदा हुआ। वहीं हार के बावजूद सीएसके नंबर 2 स्थान पर काबिज है। चेन्नई के अभी 15 अंक है और उसे प्लेऑफ में जाने के लिए अब अपना आखिरी मैच जीतना होगा।
और पढ़िए – RR vs RCB: ‘कहां गलती हुई मैं खुद सोच रहा’ करारी हार पर संजू ने दिया ये बयान
ये है टॉप-4 टीमें
अगर टॉप 4 टीमों की बात करें तो इसमें गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।