नई दिल्ली: जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस बीच कई हैरान कर देने वाले नजारे भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। दरअसल, RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रन आउट की नाकाम कोशिश के बाद महिपाल लोमरोर पर बरस गए। वे उन्हें भला-बुरा कहते हुए भी नजर आए थे। हालांकि, अब सिराज ने लोमरोर से माफी मांग ली है। वहीं दोनों खिलाड़ियों ने फैंस से कहा है कि उनके बीच सब ठीक है।
मैं पहले ही दो बार माफी मांग चुका हूं
मैच खत्म होने के बाद आरसीबी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सिराज लोमरोर से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिराज ने कहा- “मुझे बहुत खेद है महिपाल। मैं पहले ही दो बार माफी मांग चुका हूं। मेरी आक्रामकता फील्ड तक ही रहती है। यह सब मैच के बाद शांत हो गया है। इसका जवाब देते हुए लोमरोर ने कहा- “ठीक है सिराज भाई। बड़े बड़े मैचों में ऐसे छोटी छोटी बातें होती रहती हैं।”
और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
RCB v RR Game Day Post Match Interviews
Maxwell talks about his form, partnership with Faf, and what flipped the switch after the 10 over mark with the ball, while Mike Hesson, Adam Griffith and Harshal Patel explain the bowlers’ role in last night’s win.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/SAU4bYbSk2
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 24, 2023
और पढ़िए – PAK vs NZ: मार्क चैपमैन ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में दी मात
जीत नहीं दिला सके जुरेल
मैच के बारे में बात की जाए तो RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 गेंदों में 77 रन जड़े। सिराज ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट निकाला। वहीं लोमरोर ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव जुरेल ने 16 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉयल्स को हर्षल पटेल के अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे, लेकिन वह केवल 12 रन ही बना सके। इस तरह आरसीबी ने ये मैच 7 रनों से जीत लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By