MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। जो इसे जीतेगा वह प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने जीते 7 मैच
मुंबई इंडियंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम आज का मैच जीतने पर चेन्नई को पीछे कर नंबर-2 पर आ जाएगी। टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 रनों से जीत मिली थी।
और पढ़िए – धोनी के फैंस को मिली खुशखबरी, अगले साल भी IPL खेल सकते हैं Thala: रिपोर्ट
मुंबई के टॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में 479 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में पीयूष चावला बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने 12 मुकाबलों में 19 विकेट ले लिए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते 6 मैच
लखनऊ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। उसने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप परफॉर्मर
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स ने बनाए हैं। उन्होंने 12 मैचों में ही 362 रन ठोक दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई ने झटके हैं। बिश्वोई ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
LSG vs MI Head to Head: कौन किसपर भारी?
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें दोनों को ही 1-1 बार जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था। इस साल दोनों का पहला मैच है।
Lucknow Pitch Report: कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच?
इकाना स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मौजूद है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, क्रणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकेलस पूरन, स्वापनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs SRH: लैवेंडर जर्सी पहनकर क्यों खेल रही गुजरात की टीम, वजह जान आप भी करेंगे सलाम
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।