IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन 31 मार्च से होना है। इस लीग में स्पीड मास्टर उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए तैयार हैं। इसी साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 में उन्हें टीम का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन्हें खास सलाह दी है।
इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को दी ये सलाह
क्रिकबज्ज पर बात करते हुए इशांत शर्मा ने कहा कि ‘उमरान मलिक को ये चिंता नहीं करनी चाहिए कि वो कहां फेक रहा है। जब खेलेगा, एक्सपीरियंस आएगा तो उस जगह पर फेक ही देगा, लेकिन अभी सबसे जरूरी ये है कि बॉल तेज फेंकना है। इसलिए अगर वह 150-160 की स्पीड से भी फेक सकते हैं तो फेके। क्या फर्क पड़ता है कि अगर रन के लिए जा रहा है तो।
तेरा काम रन बचाना नहीं आउट करना है- इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को सलाह देते हुए कहा कि ‘तेरा काम रन बचाना नहीं बल्कि आउट करना है। जब तक दो बैटर्स की आंख बंद नहीं होती तो स्पीड का क्या फायदा ? कोई उसको इस तरीके से कॉन्फिडेंस दे की बल्लेबाज की आंखें दो बार दो बंद करनी ही हैं।’
157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंक चुके हैं उमरान मलिक
उमरान मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने की सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20I के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। वह आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंक चुके हैं। इतना ही नहीं वह वनडे में भी 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।
उमरान मलिक को आईपीएल से पहचान मिली, टी20-वनडे में डेब्यू किया
उमरान मलिक आईपीएल 2021 में अपनी रफ्तार के चलते सुर्खियों में आए थे। उन्होंने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 22 विकेट लेकर अपने खेल में सुधार किया था। लिहाजा साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ पदार्पण करने का मौका मिला। वह 8 वनडे में 13 विकेट और 8 टी20 में 11 विकेट ले चुके हैं।