---विज्ञापन---

IPL 2023: 9 में से 6 हार के बाद प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है KKR, जानिए समीकरण

नई दिल्ली: आईपीएल में लीग मैचों के 40 से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। कई टीमें अपने 14 में से आधे से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी नाम शामिल है। केकेआर को हाल ही गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसकी चुनौतियां […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 2, 2023 11:02
Share :
IPL 2023 CSK vs KKR Nitish Rana

नई दिल्ली: आईपीएल में लीग मैचों के 40 से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। कई टीमें अपने 14 में से आधे से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी नाम शामिल है। केकेआर को हाल ही गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसकी चुनौतियां और बढ़ गई हैं। नौ में से 6 हार के बाद केकेआर की टीम 6 पॉइंट्स और -0.147 की नेट रन रेट के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। ऐसे में उसका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। हालांकि अभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। आइए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण…

प्लेऑफ में कैसे क्वालिफाई कर सकती है केकेआर 

केकेआर के पास अब 5 मुकाबले और बचे हैं। ऐसे में उसे न सिर्फ इनमें जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बड़े अंतर से विपक्षी टीम को हराना होगा। अगले पांच मुकाबलों में जीत के बाद केकेआर के पास कुल 16 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके बावजूद उसकी चुनौतियां बरकरार रहेंगी क्योंकि गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ टॉप पर है।

और पढ़िए – GT vs DC Preview: गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली की टीम, जानें रिकॉर्ड और पिच का मिजाज

लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स पहले ही 10-10 अंक हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में केकेआर को ये भी उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस अपने अगले 6 में से 5, एलएसजी 6 में से कम से कम 4, आरआर, सीएसके और पीबीकेएस अपने 5 में से कम से कम 3 मुकाबले हार जाएं। इससे टॉप 5 टीमों के पास 14 अंक होंगे। जबकि केकेआर 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है। हालांकि ये सब बिलकुल आसान नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में किसी संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर 

गुजरात टाइटंस अपने 6 में से 3 मुकाबले भी हार जाती है तो भी उसके पास 18 अंक होंगे, जबकि एलएसजी 6 में से 3 में हार के बाद 16 अंक हासिल कर सकती है। आरआर, सीएसके और पीबीकेएस 2-2 भी हार जाती हैं तो उनके पास 16 अंक होंगे। ऐसे में केकेआर को प्लेऑफ के लिए काफी मेहनत करनी होगी, साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। उसे छठे स्थान पर काबिज आरसीबी और मुंबई इंडियंस से भी टक्कर मिलेगी। जिनके पास 8-8 पॉइंट हैं।

और पढ़िए – ACC Premier Cup: एशिया कप की दहलीज पर नेपाल और यूएई, रिजर्व डे पर जारी रहेगा फाइनल

केकेआर के अगले मुकाबले 

First published on: May 01, 2023 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें