---विज्ञापन---

CSK vs PBKS Preview: चेन्नई और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, चेपॉक में गरजता है धोनी का बल्ला, देखें पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

IPL 2023, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक सीएसके फिलहाल चौथे नंबर पर है। वहीं पंजाब किंग्स छठी पोजीशन पर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 1, 2023 11:35
Share :
IPL 2023 CSK vs PBKS Preview

IPL 2023, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक सीएसके फिलहाल चौथे नंबर पर है। वहीं पंजाब किंग्स छठी पोजीशन पर है।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। वहीं पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी फिर से जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘वो हमारे लिए घर की तरह है’ सोनेट क्लब को कॉलेज से बाहर जाता देख दुखी हुए ऋषभ पंत, शेयर किया इमोशनल मैसेज

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का कैसा रहा है प्रदर्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की। टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। टीम इसी के साथ नंबर 4 पर काबिज है। चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2023 में चेन्नई के लिए किन खिलाड़ियों ने किया है परफॉर्म?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में ही टीम के लिए 322 रन जोड़ दिए हैं। वहीं टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट तुषार देशपांडे ने लिए हैं। वे अब तक 8 मैचों में 14 विकेट झटक चुके हैं। इन दोनों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं बॉलिंग में मथिशा पथिराना ने भी सभी को इंप्रेस किया है।

---विज्ञापन---

IPL 2023 में पंजाब का कैसा रहा है प्रदर्शन?

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और चार मैचों में हार मिली है। टीम के आठ अंक हैं। इसी के साथ वे प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2023 में पंजाब किंग्स के लिए किन खिलाड़ियों ने किया है परफॉर्म?

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं और इसमें 234 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरैन भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: कैसी है चेन्नई की पिच?

एम ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है| इस स्टेडियम पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस मैदान पर जिस टीम के पास अच्छे स्पिनर्स होंगे उसका दबदबा रहेगा। पिच पर टर्न की मात्रा ज्यादा है। हालांकि गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होता है। इस मैदान पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 140-150 के बीच है।

चेपॉक में जमकर बोलता है एमएस धोनी का बल्ला

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस स्टेडियम पर एमएस धोनी सालों से खेलते आए हैं और उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। धोनी ने चेन्नई में अब तक खेले गए मैचों में 1407 रन बनाए हैं। वे इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। लिस्ट में टॉप पर सुरेश रैना है जिन्हें भी ये मैदान बेहद पसंद है।

CSK vs PBKS Head to Head: किसका पलड़ा भारी?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 27 मैच आयोजित किए जा चुके हैं। इसमे से 15 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। वहीं 12 मैच पर पंजाब ने विजय हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह।

और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs PBKS Live: सिकंदर रजा ने चेन्नई के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से दी… 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 30, 2023 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें