INDIA vs PAKISTAN Asia cup 2023 LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने कोलंबो के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया।
पहला दिन बारिश से बिगड़ने के बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मुकाबला खेला गया। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से इसमें देरी हुई। हालांकि निराश दर्शकों के चेहरे पर खुशी शाम 4:40 बजे आई। इस समय ये मुकाबला शुरू हो गया। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर से अपनी पारी जारी रखी। विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक ठोक टीम इंडिया का स्कोर 356 रन पर पहुंचा दिया। इसे चेज करने में पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए। पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 32 ओवर में 128 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट
टीम इंडिया के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
हालांकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी के समय एक बार फिर बारिश शुरू हो गई, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया। इससे पहले पिच को सुखाने के खूब जतन किए गए। पिच को हीटर से सुखाया गया। इसके बाद अंपायरों ने निरीक्षण के बाद मैच को फिर से शुरू कराने का फैसला लिया।
Good news: Play to resume at 4:40 IST. No reduction in overs. #TeamIndia #INDvPAK #AsiaCup https://t.co/KHAQ9Va5uq
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
इससे पहले रविवार को 24 ओवर बाद बारिश ने खलल डाला, फिर काफी देर तक मैच शुरू नहीं हो सका। इस बीच पिच और मैदान को सुखाने के कई इंतजाम किए गए, लेकिन ये नाकाफी साबित हुए। आखिरकार करीब 9 बजे आखिरी इंस्पेक्शन के बाद मैच को 11 सितंबर के रिजर्व डे में ले जाने का फैसला लिया गया।
On to the reserve day 🌧
India will resume their innings tomorrow as persistent rain has put a halt on proceedings 😯#AsiaCup2023 | #INDvPAK | 📝: https://t.co/01BrLxunr3 pic.twitter.com/sDwzdRGtuC
— ICC (@ICC) September 10, 2023
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में शानदार शुरुआत की। रोहित-गिल की शानदार हाफ सेंचुरी के बाद विराट-केएल ने मिलकर शतक ठोके और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक ले गए।
UPDATE – Play has been called off due to persistent rains 🌧️
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
LIVE Updates: टीम इंडिया की शानदार जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से दी शिकस्त
- कुलदीप यादव ने फहीम अशरफ को किया आउट, पाकिस्तान की पारी हुई खत्म
- टीम इंडिया की धमाकेदार बॉलिंग, 119 रन पर 7 बल्लेबाजों को लौटाया पवेलियन
- टीम इंडिया की धमाकेदार बॉलिंग, 110 रन पर लौटाए 6 विकेट
- टीम इंडिया को मिली पांचवीं सफलता, कुलदीप यादव ने सलमान आगा को लौटाया पवेलियन
- टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता, कुलदीप यादव ने फखर जमां को किया बोल्ड
- टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, शार्दुल ने रिजवान को भेजा पवेलियन
- जल्द शुरू होगा मैच, ओवर्स में नहीं होगी कटौती
- टीम इंडिया को दूसरी सफलता, हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को किया बोल्ड
- टीम इंडिया को पहली सफलता, बुमराह ने चटकाया इमाम का विकेट
- केएल राहुल-विराट कोहली का तूफानी शतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर में ठोके 356 रन
- कोहली ने 122 और केएल ने ठोके 111 रन
- शतक के नजदीक पहुंचे दोनों बल्लेबाज, पाकिस्तान की हालत खराब
- कोहली-केएल का धूम धड़ाका, टीम इंडिया ने 40 ओवर में ठोके 251 रन
- कोहली ने फिफ्टी की पूरी, 55 गेंदों में जमाया पचासा
- केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, ठोक डाली शानदार फिफ्टी
- कोहली-केएल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी
- टीम इंडिया ने 29 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 167 रन
- शुरू हुआ मुकाबला, विराट-केएल क्रीज पर
- बारिश के बाद पूरा नहीं हुआ मैच, अब रिजर्व डे में होगा मुकाबला
- कोलंबो में बारिश का दौर जारी, रिजर्व डे में देरी से शुरू होगा मैच।
- टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी
- 9 बजे तक मुकाबला शुरू होने की उम्मीद, 34 ओवर का हो सकता है मैच
- बारिश रुकी, लेकिन मैदान गीला, थोड़ी देर में मैच शुरू होने की उम्मीद
- 8.30 बजे फिर होगा निरीक्षण
- पिच को सुखाया जा रहा है
- रिजर्व डे में भी कराया जा सकता है मैच, सोमवार को किया जा सकता है पूरा
- बारिश शुरू, टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 147 रन
- विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद
- टीम इंडिया को दूसरा झटका, शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट
- रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट
- टीम इंडिया ने 15 ओवर में बनाए 115 रन
- Team India ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
🚨 Toss & Team News 🚨
Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/fkABP5uWxr
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं। वहीa मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ