---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपने रोल का किया खुलासा, बोले- ‘मेरा काम ऑलराउंडर के तौर पर ज्यादा’

Asia Cup 2023 Hardik Pandya stadium: एशिया कप (Asia cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में धांसू प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम में उनका रोल एक एक्सपर्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की तुलना में दोगुना या कभी-कभी तीन गुना हो जाता है। स्टार […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 12, 2023 16:34
Share :
Asia cup 2023, Hardik Pandya, team india, India vs Pakistan

Asia Cup 2023 Hardik Pandya stadium: एशिया कप (Asia cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में धांसू प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम में उनका रोल एक एक्सपर्ट बल्लेबाज और गेंदबाज की तुलना में दोगुना या कभी-कभी तीन गुना हो जाता है।

स्टार स्पोर्ट्स बात करते हुए भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम में अपने रोल को लेकर बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया। हार्दिक ने कहा, ‘बतौर ऑलराउंडर मेरा काम किसी अन्य की तुलना में दोगुना या कभी-कभी तीन गुना भी हो जाता है।’

---विज्ञापन---

बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

हार्दिक ने आगे कहा, ‘जब टीम का एक बल्लेबाज क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी खत्म करके आता है तो उसका काम लगभग खत्म हो जाता है। लेकिन मुझे उसके बाद गेंदबाजी करनी होती है। इसलिए मेरे लिए टीम प्रबंधन मैच पहले ही ट्रेनिंग और अन्य चीजें पहले ही निर्धारित कर देते हैं।’

टीम की जरूरत से फिक्स होता है रोल

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘जब मैच शुरू होता है तो टीम की जरूरत पर मेरा रोल निर्भर करता है। जैसे कि मेरे लिए कितने ओवर करने जरूरी होंगे। क्योंकि अगर 10 ओवर की जरूरत नहीं है तो 10 ओवर डालने का कोई मतलब नहीं है।’

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 12, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें