India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली का रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में स्पिनर का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में इतिहास रचने से सिर्फ कुछ ही कदम दूर हैं। अश्विन के टेस्ट में 493 विकेट पूरे हो चुके हैं। सिर्फ 7 विकेट चटकाते ही अश्विन भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
4⃣ Bowlers
---विज्ञापन---4⃣ Dismissals
💬 💬 Jasprit Bumrah, R Ashwin, Ravindra Jadeja & Axar Patel pick their favourite
---विज्ञापन---Which one is your pick❓#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @ashwinravi99 | @imjadeja | @akshar2026 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7fObot6HGP
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराया
300 टेस्ट विकेट से 25 विकेट दूर हैं जडेजा
एक ओर जहां अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे होने में 7 विकेट बाकी है, दूसरी ओर भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी 25 विकेट लेते ही 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की क्लब में शामिल हो जाएंगे। पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के बाद जडेजा ने अश्विन के 500 विकेट की माइलस्टोन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जडेजा ने बताया कि अश्विन के टेस्ट में 500 विकेट कब पूरे हो सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ी ने यह भी बताया कि वह अपना 300 टेस्ट विकेट कब पूरे कर सकते हैं।
Innings Break!
A solid bowling display from #TeamIndia! 💪 💪
England all out for 246.
3⃣ wickets each for @ashwinravi99 & @imjadeja
2⃣ wickets each for @Jaspritbumrah93 & @akshar2026Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2YnS3ZxSI2
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल काटेंगे ऋषभ पंत का पत्ता! पहले टेस्ट के दौरान अश्विन का बड़ा बयान
अश्विन कब पूरी कर सकते हैं 500 टेस्ट विकेट
बता दें कि अश्विन और जडेजा दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 3-3 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, इससे साफ है कि भारत के पिच पर स्पिनरों का दबदबा है। इससे यह भी साफ है कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अश्विन और जडेजा के नाम भी बहुत विकेट होने वाले हैं। जडेजा ने अपने 300 टेस्ट विकेट की माइलस्टोन को लेकर कहा कि मुझे अभी इसके लिए 25 विकेट लेने होंगे। ऐसे में मुझे यह माइलस्टोन हासिल करने में पूरी सीरीज लग सकती है।
.@ashwinravi99 with his third strike with the ball! 👌 👌
England 9 down as Mark Wood departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oLnCGTdSlV
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सचिन ने Pujara को दी बधाई, क्या रोहित शर्मा की हो गई खिंचाई!
अनिल कुंबले के नाम है 500 से अधिक टेस्ट विकेट
जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा कि उम्मीद है कि अश्विन इसी मैच में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं। बता दें कि यह तभी संभव हो सकता है, जब अश्विन दूसरी पारी में 7 विकेट और झटक लें। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जडेजा की अश्विन को लेकर भविष्यवाणी सच होती है या फिर नहीं। अभी तक भारत के सिर्फ एक गेंदबाज अनिल कुंबले ही हैं, जो टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट लिए हैं। 7 विकेट और लेते ही अश्विन भी कुंबले की भांति 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
(Xanax)