---विज्ञापन---

IND vs ENG: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खराब हैं टीम इंडिया के आंकड़े, आपके हर सवाल का जवाब यहां

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं। यहां भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लिश टीम के खिलाफ भारी नजर आता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 28, 2023 22:02
Share :
India vs England Jasprit Bumrah ODI World Cup 2023
India vs England

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम का छठवां मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित एंड कंपनी जीत हासिल कर सेमी फाइनल की तरफ एक और कदम मजबूती के साथ बढ़ाना चाहेगी। वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत हासिल कर सेमी फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। मैच से पूर्व बात करें दोनों टीमों की इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-

भारत और इंग्लैंड की वनडे में हेड टू हेड भिड़ंत:

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं। यहां भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लिश टीम के खिलाफ भारी नजर आता है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जहां 57 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं विपक्षी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 44 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि दो मैच टाई रहे हैं।

---विज्ञापन---

भारत और इंग्लैंड के बीच कुल मैच- 106
भारत की जीत – 57
इंग्लैंड की जीत – 44
बेनतीजा – 3
टाई – 2

यह भी पढ़ें- NED Vs BAN: नीदरलैंड को मिली वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत, सेमी फाइनल की रेस से बाहर हुई बांग्लादेश!

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की वर्ल्ड कप में भिड़ंत:

भारत और इंग्लैंड की वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक आठ मैचों में आमना-सामना हुआ है। यहां टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इंग्लिश टीम को पांच मैचों में कामयाबी हासिल हुई है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है।

वर्ल्ड कप में कुल मैच – 8
भारत की जीत – 3
इंग्लैंड की जीत – 5
टाई – 1

भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे बड़ा स्कोर:

387/5 – भारत – राजकोट – 2008
366/8 – इंग्लैंड – कटक – 2017

भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे छोटा स्कोर:

132/10 – भारत – लॉर्ड्स – 1975
110/10 – इंग्लैंड – ओवल – 2022

दोनों टीमों की तरफ से व्यक्तिगत सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:

150 रन – युवराज सिंह – भारत
158 रन – एंड्रयू स्ट्रॉस – इंग्लैंड

दोनों टीमों की तरफ से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी:

19/6 – जसप्रीत बुमराह – भारत
24/6 – रीस टॉपली – इंग्लैंड

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 28, 2023 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें