India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरे टेस्ट मैच से रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया। सरफराज खान लंबे समय में टीम इंडिया में एंट्री मिलने का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब उनका और उनके फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद हर कोई सरफराज खान को बधाई दे रहा है। इस लिस्ट में अब यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम भी जुड़ गया है।
क्रिस गेल ने सरफराज खान को दी बधाई
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में जगह मिलने का ये पल सरफराज खान के लिए भी बेहद खास है। हर कोई अब सरफराज खान को बधाई दे रहा है। इस बीच क्रिस गेल ने भी सरफराज खान को टेस्ट टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद खुशी जाहिर की है। गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके उनको बधाई दी है।
सरफराज प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि सरफराज खान को विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पिछले काफी समय से सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके उनको टीम से नजरअंदाज किया जा रहा था। अब सरफराज को इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
सरफराज के पिता ने किया धन्यवाद
सरफराज खान को टेस्ट टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद उनके पिता नौशाद खान ने बीसीसीआई सेलेक्टर्स और सभी फैंस का धन्यवाद किया है। सरफराज के पिता का कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सरफराज भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा।
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट टीम के पास से बरामद हुई शराब की 27 बोतलें, एयरपोर्ट पर चेकिंग में फंसे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें