---विज्ञापन---

क्रिकेट टीम के पास से बरामद हुई शराब की 27 बोतलें, एयरपोर्ट पर चेकिंग में फंसे खिलाड़ी

Liquor Bottles Recovered from Cricket Team: क्रिकेट टीम ने शर्मनाक हरकत की है। टीम के पास से एयरपोर्ट पर 27 शराब की बोतलें बरामद की गई है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 30, 2024 14:15
Share :
Saurashtra Team 27 liquor bottles recovered from Saurashtra Team Chandigarh Airport
क्रिकेट टीम के पास से शराब की बोतलें मिली।

Liquor Bottles Recovered from Cricket Team: भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी अधिक है। दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल भले ही फुटबॉल है, लेकिन भारत का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है। ऐसे में क्रिकेटर्स के फैन फॉलोइंग भी बहुत अधिक है। क्रिकेटर्स फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी रोमांचित करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ खिलाड़ी ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे पूरी खेल शर्मसार होता है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, एक क्रिकेट टीम के पास से शराब की 27 बोतलें बरामद हुई है। एक टीम शराब की 27 बोतलें लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी, लेकिन वह चेकिंग के दौरान पकड़ी गई है। अब पूरी टीम पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली ने क्यों 2 टेस्ट मैचों से लिया है ब्रेक, सामने आई बड़ी वजह

क्रिकेट एसोसिएशन ने की घटना की निंदा

बता दें कि जिस टीम के पास से शराब की इतनी सारी बोतलें बरामद हुई है, उस टीम का नाम सौराष्ट्र है। भारत की अंडर 23 की टीम सौराष्ट्र अपने साथ इतनी अधिक संख्या में शराब की बोतलें लेकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रही थी, लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सभी बोतलें पकड़ी गई है। सिक्योरिटी में तैनात पुलिस बल भी यह देख हैरान हो गए। सभी बोतलों को फौरन जब्त कर लिया गया है। अब बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। मामला सामने आने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक बताया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

करीब एक सप्ताह पहले आई थी टीम

एसोसिएशन का कहना है कि जिस भी खिलाड़ी ने यह अपराध किया है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि सौराष्ट्र की टीम करीब एक सप्ताह से चंडीगढ़ में थी। 24 जनवरी को सौराष्ट्र की टीम सीके नायडू ट्रॉफी खेलने के लिए चंडीगढ़ पहुंची थी। सौराष्ट्र ने इस दिन विरोधी टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी थी और मुकाबला अपने नाम कर लिया था। टीम के सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में डूबे ही थे कि अब पूरी टीम ही एक विवाद में फंस गई है। ऐसे में देखने वाली बात है कि खिलाड़ियों पर क्या एक्शन लिया जाता है।

First published on: Jan 30, 2024 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें