India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया के दो इनफॉर्म खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को इंजरी हो गई थी। जिसके बाद टेस्ट टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है।
पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रनआउट होने के समय थोड़ा दिक्कत में देखा गया था। जिसके चलते जडेजा लंगड़ाते हुए दिखे थे। अब टीम इंडिया को जडेजा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र जडेजा की इंजरी काफी सीरियस है जिसके चलते जडेजा सीरीज के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।
KL Rahul is likely to return later in the series but Jadeja's injury could be serious – let's see what NCA medical team says. [Gaurav Gupta by TOI] pic.twitter.com/PBDGT0CcIB
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2024
---विज्ञापन---
The man,The legend🔥 #RavindraJadeja pic.twitter.com/nltoXYQO1o
— Kadire Sunil (@Kadire_sunil) January 26, 2024
बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन तेज दौड़ने के चक्कर में मांसपेशियों में खिचाव हो गया था। जिसके चलते जडेजा की चोट गंभीर हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल सीरीज में आगे वापसी कर सकते हैं। अगर रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।
दूसरे मैच से ये खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच को हारकर 1-0 से पिछड़ रही है, जिसके बाद अब टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जो इतना आसान होने वाला नहीं है। क्योंकि सीरीज के दूसरे मैच से विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी बाहर रहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले से ही कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। जिसके चलते अब एक बार फिर से दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड को हराने की कड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया को फिर नहीं आई चेतेश्वर पुजारा की याद, क्या अगले 3 टेस्ट के लिए होगी वापसी
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका! दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11