India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पहली पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले दिन 246 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू किया।
भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए खूब तरसाया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर बढ़त भी हासिल कर ली है। जिसके बाद अब इंग्लैंड की गेंदबाजी पर काफी सावल भी उठ रहे हैं। खुद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा पहले मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बाहर रखने पर भी हैरानी जताई है।
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की गेंदबाजी पर उठाए सवाल
मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की गेंदबाजी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए है मेरा मानना है कि पहले मैच में जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए था। जेम्स एंडरसन एक छोर से रन बचा सकता था। वो बल्लेबाजों को विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता। आपकों ऐसे गेंदबाज की जरुरत थी।
पहले रोहित और जायसवाल फिर केएल राहुल जडेजा ने इंग्लैंड गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से बैटिंग की उससे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज सेटल नहीं हो पाए।
James Anderson is tired of taking wickets bowling pace it seems. pic.twitter.com/AeA8uL9Xoj
— Silly Point (@FarziCricketer) January 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अनिल कुंबले की सलाह ने दिलाई जो रूट को विकेट, भारतीय ने ही जायसवाल को कराया OUT!
पिच को देखते हुए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किए 3 स्पिनर्स
हैदराबाद की स्पिन फ्रेंडली पिच को देकते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में जेम्स एंडरसन की जगह एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल करने का फैसला किया। जो अभी तक सही साबित हुआ नहीं है। भारतीय गेंदबाजों ने हैदराबाद की पिच का भरपूर फायदा उठाया है लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज अभी तक उतना फायदा नहीं उठा पाए हैं। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के स्पिनर्स के खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं।