IND vs AUS 3rd T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही 5 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले अपने नाम कर चुका है। ऐसे में अगर भारत आज भी मैच जीत जाता है, तो इस सीरीज पर कब्जा कर लेगा, ऐसे में भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला जीतना काफी अहम है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। भारत को विश्व कप हराने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस मैच में वापसी करने वाला है।
Ruturaj Gaikwad faces the race against time ⏳
---विज्ञापन---60 seconds in hand to deliver a Match Report and a distractor in the name of Axar Patel 😃
WATCH 🎥🔽 – By @28anand | #INDvAUS pic.twitter.com/S9dDeXPrRj
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 27, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी भी खेलना चाहता है आईपीएल, Team india से जताई दिल की इच्छा
भारत के लिए बजी खतरे की घंटी
भारत सीरीज का शुरुआती दोनों मुकाबला एकतरफा जीता है। भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला था। इसके बाद भारत ने दूसरा टी20 मैच 44 रन से अपने नाम कर लिया था। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बाढ़ ला दी थी। अब कयास लगाए जा रहे थे कि भारत तीसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगा, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।
Yashasvi Jaiswal receives the Player of the Match award for his solid opening act with the bat 👏👏#TeamIndia complete a 44-run win over Australia in the 2nd T20I 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/smMRxGogSy
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
ये भी पढ़ें:- Sri Lanka Sports: ‘राष्ट्रपति मेरी हत्या करवा सकते हैं…’, दावा करने वाले श्रीलंकाई खेल मंत्री बर्खास्त
भारत के लिए मुश्किल होगी जीत
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज के मैच में वापसी कर सकते हैं। हेड शुरुआती दो मुकाबले में टीम के हिस्सा नहीं थे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आज ट्रेविस की टीम में वापसी हो सकती है, ऐसे में आज भारत के लिए मुकाबला अपने नाम करना इतना आसान काम नहीं होगा। बता दें कि हेड ने ही भारत को विश्व कप हराया है। हेड ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर भारत के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में आज एक बार फिर से हेड का बल्ला चल सकता है, इससे भारत के लिए मुकाबला अपने नाम करना इतना आसान नहीं होगा।
A win by 44 runs in Trivandrum! 🙌#TeamIndia take a 2⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sAcQIWggc4
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से पहले ही MI के प्लेयर ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किए 1000 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के संभावित Playing 11
ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, एडम जम्पा