---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने खुद किया स्वीकार! उनकी फिटनेस है खराब

Rohit Sharma Fitness: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा संदेश दिया है। रोहित ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी फिटनेस अच्छी नहीं है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 18, 2024 10:19
Share :
India vs Afghanistan Rohit sharma called Rinku singh for Double Fitness
रोहित शर्मा। Image Credit- News 24

Rohit Sharma Fitness: भारत के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट कप्तान को यह सलाह भी दे चुके हैं कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों भारत के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ओर विराट कोहली पूरी टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं, दूसरी ओर कहा जाता है कि रोहित शर्मा सबसे अनफिट खिलाड़ी हैं। यह चर्चा कई दफा विवाद का रूप भी ले लेती है कि रोहित शर्मा क्या सचमुच में फिट नहीं है। अब रोहित शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: रोहित शर्मा बने टी20 के सबसे सफल कप्तान, धोनी और बाबर आजम का रिकॉर्ड किया बराबर

सुपर ओवर का है वाकया

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद अपनी फिटनेस पर इशारा दे दिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा है। इस मैच में 2-2 सुपर ओवर खेले गए हैं। सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार लिया है कि उन्हें अधिक फिट होने की जरूरत है। बता दें कि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए। इस दौरान पहली और दूसरी गेंद पर 1-1 रन लगने के बाद रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए और मैच को बेहद ही क्लोज ला दिया। अब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन बनाने की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:- Superman Kohli: फोटोशूट के लिए Team कर रही थी इंतजार, Virat ने सुपरमैन की तरह मारी एंट्री, Viral Video

डबल के लिए रिंकू को बुलाया

ओवर की अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉट खेली, लेकिन एक रन ही ले पाए। अब भारत को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी और रोहितनॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इस पोजीशन में रोहित ने ऐसा फैसला किया जिससे तय हो गया कि रोहित की फिटनेस अच्छी नहीं है। रोहित इस दौरान खुद मैदान से बाहर चले गए और नॉन स्ट्राइक एंड पर रिंकू सिंह को बुला दिया। रोहित भलिभांती जानते थे कि उन्हें डबल दौड़ना पड़ सकता है, ऐसे में तेज नहीं भागने के कारण वह आउट हो सकते हैं, इस कारण से उन्होंने डबल लेने के लिए रिंकू सिंह को बुला दिया। इससे साफ है कि रोहित ने अब खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jan 18, 2024 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें