India vs Afghanistan BCCI Share Video: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज सीरीज का आगाज होने वाला है। 3 टी20 मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। आज का मैच पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट के लिए सभी क्रिकेट फैंस में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा भी लंबे समय के बाद टी20 में खेलते दिखेंगे। मैच को लेकर खिलाड़ियों में गर्मजोशी के बीच ठंड का असर काफी मजेदार है। मैच से पहले सभी खिलाड़ी ठंड में काफी ठिठुर रहे हैं।
https://twitter.com/TheHarsha1/status/1745105046562562414
ये भी पढ़ें:- भारत के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बनाया ‘Orry’ का मजाक, KXIP ने खुद शेयर किया पोस्ट
सभी खिलाड़ियों ने दी ठंड पर प्रतिक्रिया
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड में हैं। कोच राहुल द्रविड़ के साथ फील्डिंग कोच भी खिलाड़ियों के साथ दिख रहे हैं। सभी खिलाड़ी ठंड को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। सभी का मानना है कि मोहाली में बहुत ठंड है, लेकिन खेलने में मजा आएगा। रिंकू सिंह से लेकर अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी ठंड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसी ठंड शायद ही देखी होगी। वीडियो में खिलाड़ी अपने मुंह से भाप निकालते दिख रहे हैं।
Jacket 🧥 ON
Warmers ON
Gloves 🧤 ON #TeamIndia have a funny take on their "chilling" ❄️🥶 training session in Mohali. #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rWeodTeDr2— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: मोहम्मद शमी को लेकर लीक हुआ BCCI का प्लान! क्या विश्व कप में होगी वापसी?
‘ये धुआं है, आसमान थोड़ी है’
इस वीडियो में टीम के साथ जुड़ने वाले खिलाड़ी आवेश खान ने कोहरा को लेकर कहा कि ये धुआं है, आसमान थोड़ी है। बता दें कि अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश करेगा। अफगानिस्तान टीम को भारत के खिलाफ आज तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। टेस्ट मैच हो, वनडे मैच हो या फिर टी20 मैच हो, अफगानिस्तान अभी तक भारत से एक मैच भी नहीं जीत पाया है। ऐसे में अफगानिस्तान की कोशिश होगी कि वह इस इतिहास को बदल सके। दूसरी ओर भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि इस इतिहास को बरकरार रखा जा सके।