India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकता है।
संजू सैमसन की हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। हालांकि संजू सैमसन को दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह दो मैचों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।
कई सीरीज में ऐसा देखा जाता है कि संजू सैमसन को टीम में तो शामिल किया जाता है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
Rohit Sharma in last 5 T20i inns
0,0,4,0,0---विज्ञापन---Jitesh Sharma averages 14 in T20i
But no one will talk about them now. But if #SanjuSamson fails in one match, he becomes inconsistent!
At this point it's not about cricket but hate, jealousy and insecurity. Stop this biasness. pic.twitter.com/mjtt4LCxiU— Rosh 🩷 (@Jab_ImetSanju) January 15, 2024
ये भी पढ़ें:- Deepfake Video Controversy: सचिन तेंदुलकर के मामले में नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने लिया एक्शन
आवेश खान को मिल सकता है मौका
इस सीरीज के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान को भी पहले दोनों टी20 मैचों से बाहर रखा गया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले आवेश खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था। आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।