---विज्ञापन---

Deepfake Video Controversy: सचिन तेंदुलकर के मामले में नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने लिया एक्शन

Sachin Tendulkar Deepfake Video Controversy: अपने डीपफेक वीडियो पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का गुस्सा निकला है। जिसके बाद अब इस मामले में महाराष्ट्र एक्शन लेने वाली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 15, 2024 20:52
Share :
Sachin Tendulkar Deepfake Video Controversy Information Technology minister Rajeev Chandrasekhar statement
सचिन के डीपफेक वीडियो पर महाराष्ट्र सरकार का एक्शन Image Credit: Social Media

Sachin Tendulkar Deepfake Video Controversy: भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ये गुस्सा उनके एक पुराने इंटरव्यू की वीडियो को गेमिंग ऐप द्वारा यूज करने के बाद देखने को मिला है। गेमिंग ऐप द्वारा सचिन के वीडियो को झूठा प्रमोशन कराने के तौर पर यूज किया गया और इस वीडियो में सचिन की आवाज को म्यूट किया गया। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले पर एक्शन लेने का मन बना लिया है।

महाराष्ट्र सरकार कड़े नियम करेगी लागू

सचिन तेंदुलकर द्वारा डीपफेक वीडियो पर अपनी भड़ास निकालने के बाद अब महाराष्ट्र इसको लेकर एक्शन लेने वाली है। महाराष्ट्र सरकार के केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस वीडियो को सामने लाने के बाद सचिन तेंदुलकर का धन्यवाद। ऐसी डीपफेक और गलत सूचना वाली वीडियो से भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को काफी खतरा है। इन प्लेटफार्मों को केंद्र द्वारा जारी सलाह का पालन करना बेहद जरुरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। इन प्लेटफार्मों के लिए हम जल्द ही आईटी नियम के तहत सख्त नियमों की अधिसूचना जारी करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर हुए Fake Video के शिकार, सोशल मीडिया पर भड़के मास्टर ब्लास्टर

सचिन ने वीडियो शेयर करके किया आगाह

अक्सर सचिन तेंदुलकर को बेहद ही शांत स्वाभाव में देखा जाता है लेकिन सोमवार को पूर्व क्रिकेटर ने जो वीडियो शेयर किया उसमे वो थोड़ा गुस्से में दिख रहे हैं। अपने इस वीडियों में सचिन लोगों को अपने डीपफेक वीडियो से सावधान रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सचिन की आवाज को म्यूट करके गेमिंग ऐप बैटिंग मेस्टोस का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। अपना ये वीडियो देखकर सचिन काफी गुस्सा हुए। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस से ऐसे वीडियो और गेमिंग ऐप के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 15, 2024 08:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें