---विज्ञापन---

IND vs AFG: इंदौर में खेला जाएगा दूसरा T20 मैच, यहां कैसा है टीम इंडिया का Record

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कैसा है इस स्टेडियम का रिकॉर्ड।

Edited By : Abhinav Raj | Jan 14, 2024 06:20
Share :
India vs Afghanistan Weather Pitch Report IND vs AFG
भारत बनाम अफगानिस्तान। Image Credit- Social Media

India vs Afghanistan 2nd T20 Indore Stadium: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा कर सके। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड।

https://twitter.com/OnlyKingMatters/status/1746170895490490739

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: दूसरे T20 से पहले शिवम दुबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Playing 11 पर खोले कई राज

भारत की झोली में गिरा है 2 मैच

सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव भी होने वाले हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मैच में वापसी करने वाले हैं, ऐसे में कोहली के आने से किसी एक खिलाड़ी का टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। बता दें कि इंदौर के स्टेडियम में अभी तक कुल 3 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीनों मुकाबले भारत के ही हुए हैं, 3 में से भारत ने 2 मैचों को अपनी झोली में डाल लिया था। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला मुकाबला 22 दिसंबर 2017 को खेला था। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें:- 12th Fail डायरेक्टर का बेटा क्रिकेट की पिच पर पास, अग्नि चोपड़ा ने ठोका धुआंधार शतक

बाद में बल्लेबाजी करना कठिन

भारत ने इस मैदान पर दूसरा मुकाबला 7 जनवरी 2020 को खेला था। भारतीय टीम ने इस मैच में भी श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इसके अलावा यहां खेले गए तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को ही हार मिली थी। यह मुकाबला 4 अक्टूबर 2022 को खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गौर करने वाली बात है कि इस मैदान पर 2 टीमों ने डिफेंड करते हुए मैच को अपने नाम किया था। वहीं, एक बार चेज करते हुए मुकाबला जीता गया है। इससे ऐसा लग रहा है कि इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन है।

First published on: Jan 14, 2024 06:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें