Cricket News: भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। यह टीम नेपाल के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। खास बात यह है कि टीम की कप्तान और कोच दोनों मध्य प्रदेश से हैं।
टीम की कोच और कप्तान मध्य प्रदेश है
भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट की कप्तान मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाली है सुषमा पटेल हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश की कृतिका चारवे भारतीय टीम की कोच बनकर टीम के साथ जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की प्रिया कीर भी टीम का हिस्सा है। ऐसे में टीम में कोच सहित दो खिलाड़ी मध्य प्रदेश से हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘इसे कहते हैं सटीक Bowled’, जडेजा ने उखाड़ दिया संजू का स्टंप, देखें वीडियो
Breaking Barriers and Shattering Stereotypes
Introducing the first-ever Indian Blind Women Cricket Team. Congratulations to these inspiring athletes on their remarkable achievement. Let's show our support and cheer them on as they take on the world! #InclusioninSports #Diversity pic.twitter.com/AFMaR34WVN
---विज्ञापन---— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) April 11, 2023
नेपाल में होगी सीरीज
बता दें कि यह टीम 25 से 30 अप्रैल के बीच नेपाल के खिलाफ पांच टी 20 मैच खेलेगी। मध्य प्रदेश की सुषमा पटेल को कप्तान तो कर्नाटक के गंगव्वा नीलप्पा हरिजन को उप-कप्तान बनाया गया है। CABI चयन समिति के अध्यक्ष और एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया क्रिकेट के महासचिव ई जॉन डेविड ने बताया कि चयन परीक्षणों के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी गई थी। इसके बाद ही यह नियुक्तियां और टीम का चयन किया गया है।
भारतीय टीम को तीन वर्गों में बांटा गया है। जिसमें बी-1, बी-2 और बी-3 को रखा गया है। यह खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए जल्द ही टीम की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी। बता यह भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम होगी।
और पढ़िए – CSK vs RR: आज क्यों नहीं खेल रहे ट्रेंट बोल्ट? संजू सैमसन के जवाब से फैंस को लगेगा झटका
भारतीय टीम इस प्रकार है
- बी 1 वर्ग- सुषमा पटेल (कप्तान), के संध्या, वर्षा, पद्मिनी टूडू, सीमू दास, प्रिया, वी.रावानी।
- बी 2 वर्ग-गंगव्वा नीलप्पा हरिजन (उपकप्तान),सैन्ड्रा डेविस, बसंती हंसदा, प्रीति बेन,प्रीति प्रसाद।
- बी 3 वर्ग- फूला सरेन,गंगा कदम, दीपिका टीसी, झीली बिरुआ, एम सत्यवती