---विज्ञापन---

IND vs WI: शुभमन गिल ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, बाबर के बाद पाकिस्तान के इस दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 2, 2023 12:53
Share :
Shubman Gill health update

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने 85 रनों की पारी खेली। मैच में भले ही वे शतक से चूक गए लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

शुभमन गिल ने इमाम उल हक को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 85 रनों की दमदार पारी खेलने के साथ अब वनडे फॉर्मेट में 27 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा बाएं हाथ के ओपनर इमाम उल हक के नाम था, जिनके 27 पारियों के बाद 1381 रन थे। वहीं अब शुभमन गिल अब इतनी पारियां खेलने के बाद 1437 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका बल्लेबाज़ी औसत 62.48 का रहा है। इससे पहले उन्होंने बाबर आजम के 26 पारियों में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

---विज्ञापन---

गिल ने इशान किशन के साथ की 143 रनों की साझेदारी

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने अर्धशतक जड़ा। जिसमें शुभमन गिल ने 85 रन बनाए वहीं इशान किशन ने 77 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 143 रनों की साझेदारी की। इसके बाद संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पांड्या (70*) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

 

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 02, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें