---विज्ञापन---

IND vs WI: ‘टीम को हमेशा ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत’ सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। ये श्रृंखला भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास थी। उन्होंने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 25, 2023 14:45
Share :
Rohit Sharma Virat Kohli Out Of Test team 2023 Cricket Australia
Rohit Sharma Virat Kohli Out Of Test team 2023 (image credit- X)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। ये श्रृंखला भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास थी। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। दूसरे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों में आई उनकी पारी लाजवाब थी। जिसकी कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद तारीफ की है।

और पढ़िए – मिस्बाह-उल-हक की PCB में एंट्री, जका अशरफ ने दिया बड़ा पद

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने के बाद कही ये बात

मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि ‘हर जीत अलग होती है। वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती है। जिस तरह से चीजें हुईं उससे खुश हूं। हमने अच्छा प्रयास किया, दुर्भाग्यवश आज हम कोई खेल नहीं खेल सके। हम वास्तव में कल एक सकारात्मक इरादे के साथ निकले थे। बारिश ने अंतिम निर्णय लिया। हम काफी आश्वस्त थे। आप जानते हैं कि आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है। हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे जहां हम चाहते थे कि विपक्षी टीम इसके लिए आगे बढ़े। सतह पर बहुत कुछ नहीं था। आज कोई खेल नहीं, यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।’

कोहली की पारी लाजवाब- रोहित

रोहित शर्मा ने आगे विराट की तारीफ की और बताया कि टीम को मुश्किल परिस्थितियों में कोहली जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘टेस्ट मैचों में, आपको ऐसे लोगों की ज़रूरत होती है जो मुश्किल परिस्थितियों में आए और पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट (कोहली) ने किया, उन्होंने शानदार खेला। आपको हर चीज का मिश्रण चाहिए। हमारे पास गहराई है, हमारे पास विविधता है। हम सही जगह पर हैं। यह काम पूरा करने के बारे में है। मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास रखता हूं।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – बजरंग-विनेश ने ट्रायल्स पर तोड़ी चुप्पी, अंतिम पंघाल की इस बात से हुए ‘आहत’

विराट कोहली की शतकीय पारी

अपना 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली ने इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। त्रिनिदाद टेस्ट में वे जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम परेशानी में थी। 4 विकेट गिर गए थे और वेस्टइंडीज आक्रामक अंदाज दिखा रही थी। ऐसे में उन्होंने संभली हुई पारी खेली और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपना टेस्ट का 29वां शतक जड़ा। कोहली की पारी के चलते ही भारत ने अच्छी खासी बढ़त बना ली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 25, 2023 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें