IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने ब्रेक के बाद वापसी की और आते ही गदर मचा दिया। कोहली ने इस मैच में 80 गेंदों पर शतक जड़ दिया। ये उनके वनडे करियर का 45वां शतक है।
Virat Kohli ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट
दरअसल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने पारी की शुरूआत धीमी की लेकिन बाद में तेजी से शतक पूरा किया। ये उनके करियर का 73वां शतक है। कोहली जब 95 रनों पर थे तब उन्होंनें शानदार चौका मारा और 99 के स्कोर पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर सिंगल लिया और अपने शतक को पूरा किया। कोहली 73वां शतक जड़ते ही वे उछल गए और बल्ले को हवा में लहराते हुए खुशी जाहिर की। वहीं मैदान पर विराट कोहली के ही नारे लग रहे थे। कोहली हालांकि इसके बाद रजिथा की गेंद पर आउट हो गए।
और पढ़िए – विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस साल टूटना तय!
Back to back #century #KingKohli #INDvsSL #ViratKohli #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/irdjbKumLJ
---विज्ञापन---— Shravan ⚡ (@Shravann108) January 10, 2023
Virat Kohli ने की सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी
दरअसल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने पारी की शुरूआत धीमी की लेकिन बाद में तेजी से शतक पूरा किया। ये उनके करियर का 73वां शतक है। कोहली का ये भारतीय सरजमीं पर 20वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने घर में 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। वहीं बात विराट कोहली की करें तो यह रन मशीन इस मैच से पहले 19 शतक थे लेकिन इसके साथ ही उनके भी 20 शतक हो गए हैं और सचिन के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली है।
और पढ़िए – छक्का मारने जा रहे थे Virat Kohli, हवा में उछली गेंद, Kusal Mendis ने पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By