IND vs SA, World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेजतर्रार शुरुआत की और 5 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया। इसमें मार्को यान्सन द्वारा डाला गया पहला ओवर चर्चा का विषय रहा। उन्होंने पहले ओवर में ही 17 रन लुटा दिए।
एक ओर में 10 गेंद…
मार्को यान्सन ने अपने इस पहले ओवर में 10 गेंदें डालीं और 17 रन लुटा दिए। उन्होंने इस ओवर में 4 वाइड बॉल फेंकी जिसमें से एक वाइड पर भारत को पांच रन मिले। फिर शुभमन गिल ने दो चौके ओवर में लगाकर उनके ओवर को 17 रन तक पहुंचा दिया। इससे सभी के जहन में 2003 वर्ल्ड कप फाइनल के उस पहले ओवर की वो बुरी याद ताजा हो गई जो जहीर खान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट के ‘इंग्लिश फैन’ ने किंग को किया बर्थडे विश, इंग्लैंड को जमकर लताड़ा; Watch Video
Marco Jansen went wicketless for the first time in World Cup 2023 in Powerplay.
---विज्ञापन---– India smashed 43 runs from 4 overs vs Jansen. pic.twitter.com/SDMmvgnIy5
— Cric_Talk (@Crictalk7781) November 5, 2023
2003 फाइनल जहीर का बुरा सपना
2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हो रहा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर से ही मोमेंटम मिल गया था और जहीर खान ने उस ओवर में 10 गेंद फेंकी थीं और 15 रन लुटाए थे। इसमें दो नो और दो वाइड बॉल शामिल थीं। यहीं से मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट को फ्लो मिला था और ऑस्ट्रेलिया ने 359 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था। उस मैच में जहीर खान ने 7 ओवर में 67 रन लुटाए थे जिसमें 6 वाइड और दो नो बॉल शामिल थीं।
Well played, Rohit Sharma.
40 runs from just 24 balls – given a great start for India, Captain is leading the team by example. pic.twitter.com/X5ob95HvYR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023
यह भी पढ़ें:- सेमीफाइनल की दो टीमें कंफर्म, Pakistan अंतिम-4 के करीब! कैसे पहुंचेगा न्यूजीलैंड?
रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट
फिर इस तरह यान्सन के उस पहले ओवर से ही भारत को रफ्तार मिली और रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए थे। भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 61 रन था और लग रहा था रोहित आज बड़ी पारी खेलेंगे। उसके बाद कगिसो रबाडा ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।