---विज्ञापन---

IND vs SA: बॉलर ने फेंका 10 गेंद का Over, जहीर खान के 20 साल पुराने ओवर की आई याद

IND vs SA, World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 5, 2023 15:44
Share :
IND vs SA Marco Jansen 10 Balls First Over Reminds of 2003 World Cup Final Zaheer Khan Over
IND vs SA Marco Jansen 10 Balls First Over Reminds of 2003 World Cup Final Zaheer Khan Over (Image Credit- Twitter)

IND vs SA, World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेजतर्रार शुरुआत की और 5 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया। इसमें मार्को यान्सन द्वारा डाला गया पहला ओवर चर्चा का विषय रहा। उन्होंने पहले ओवर में ही 17 रन लुटा दिए।

एक ओर में 10 गेंद…

मार्को यान्सन ने अपने इस पहले ओवर में 10 गेंदें डालीं और 17 रन लुटा दिए। उन्होंने इस ओवर में 4 वाइड बॉल फेंकी जिसमें से एक वाइड पर भारत को पांच रन मिले। फिर शुभमन गिल ने दो चौके ओवर में लगाकर उनके ओवर को 17 रन तक पहुंचा दिया। इससे सभी के जहन में 2003 वर्ल्ड कप फाइनल के उस पहले ओवर की वो बुरी याद ताजा हो गई जो जहीर खान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट के ‘इंग्लिश फैन’ ने किंग को किया बर्थडे विश, इंग्लैंड को जमकर लताड़ा; Watch Video

2003 फाइनल जहीर का बुरा सपना

2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हो रहा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर से ही मोमेंटम मिल गया था और जहीर खान ने उस ओवर में 10 गेंद फेंकी थीं और 15 रन लुटाए थे। इसमें दो नो और दो वाइड बॉल शामिल थीं। यहीं से मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट को फ्लो मिला था और ऑस्ट्रेलिया ने 359 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था। उस मैच में जहीर खान ने 7 ओवर में 67 रन लुटाए थे जिसमें 6 वाइड और दो नो बॉल शामिल थीं।

यह भी पढ़ें:- सेमीफाइनल की दो टीमें कंफर्म, Pakistan अंतिम-4 के करीब! कैसे पहुंचेगा न्यूजीलैंड?

रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट

फिर इस तरह यान्सन के उस पहले ओवर से ही भारत को रफ्तार मिली और रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए थे। भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 61 रन था और लग रहा था रोहित आज बड़ी पारी खेलेंगे। उसके बाद कगिसो रबाडा ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Nov 05, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें