---विज्ञापन---

IND vs SA: राहुल का कमाल, शार्दुल की बहादुरी, रबाडा का पंजा, सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का पूरा हाल

India vs South Africa Centurion Test Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण जल्दी खत्म हो गया। पहले दिन सिर्फ 59 ओवर का खेल हुआ है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 26, 2023 20:54
Share :
IND vs SA Centurion Test KL rahul Batting Shardul Thakur Bravery Kagiso Rabada Five Wicket Haul All Updates Day 1
IND vs SA Centurion Test KL rahul Batting Shardul Thakur Bravery Kagiso Rabada Five Wicket Haul All Updates Day 1 (Image Credit- BCCI, CSA Twitter)

India vs South Africa Centurion Test Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का मंगलवार से आगाज हो गया है। पहले दिन शुरुआत में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने महफिल लूटी और भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी। वहीं फिर शार्दुल ठाकुर ने बहादुरी दिखाई और खतरनाक पिच पर सिर पर और हाथ पर गेंद लगने के बावजूद उपयोगी रन बनाए। पर सबसे शानदार बल्लेबाजी की केएल राहुल ने जो दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद थे। पहला दिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और 59 ओवर का ही खेल देखने को मिला।

कगिसो रबाडा ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहर बरपाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया। इतना ही नहीं रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए। रबाडा के आगे भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण ध्वस्त नजर आया। डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने भी दो विकेट झटके और यशस्वी जायसवाल व शुभमन गिल को वापस पवेलियन भेजा। मार्को यान्सन को भी एक सफलता मिली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर था 208 रन पर 8 विकेट।

---विज्ञापन---

केएल राहुल ने जीता दिल

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन सभी का दिल जीता और शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया और टीम के लिए तकरीबन एक तिहाई से ज्यादा रन बना लिए। भारतीय टीम का पूरा स्कोर अभी तक 208 रन है जिसमें से 105 गेंदों पर 70 रन बनाकर राहुल नाबाद हैं। राहुल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। अभी भी वह क्रीज पर टिके हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर हैं मोहम्मद सिराज, अगर वह थोड़ी देर साथ देंगे तो राहुल अपना शतक भी पूरा कर सकते हैं।

शार्दुल की बहादुरी

शार्दुल ठाकुर को सभी साउथ अफ्रीका के पेसर्स ने परेशान किया। जेराल्ड कोएट्जे, मार्को यान्सन, नांद्रे बर्गर, कगिसो रबाडा सभी उनके खिलाफ लगातार बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद वह डटे रहे और उन्होंने 33 गेंदों पर 24 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। सातवें विकेट के लिए उन्होंने राहुल के साथ उपयोगी 43 रन की पार्टनरशिप की। अक्सर देखा गया है कि SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में शार्दुल का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। अब दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें कम से कम 240-250 के स्कोर पर होंगी। निर्भर करेगा कि सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा राहुल का कितना साथ निभा पाते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के सिर पर लगी गेंद! दो पल के लिए थम गईं सांसें, बाल-बाल बचे ऑलराउंडर

यह भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के बीच साउथ अफ्रीका को झटका, कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होकर गए बाहर!

यह भी पढ़ें- IND vs SA: यूं तो फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर, लेकिन एक शॉट से जीत लिया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली बने WTC इतिहास में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा को छोड़ दिया पीछे

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 26, 2023 08:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें