Anushka Sharma and Athiya Shetty Shocking Reaction: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का दबदबा दिखा है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया तो इसके जवाब में अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भी जबरदस्त हमला बोला और भारतीय टीम की पहली पारी को 153 रनों पर समेट दी। इस मैच में भारत के अंतिम 6 विकेट महज 11 गेंदों पर गिरे। भारतीय बल्लेबाजी को धराशाई होता देख स्टेडियम में मैच देखने पहुंची अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी चौंकते हुए नजर आईं।
अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन हुए वायरल
इस मैच के 33 ओवर तक भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। उस वक्त तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन था। पर इसके बाद अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने मैच का पूरा पासा पलट दिया। अफ्रीका के लिए 34वां ओवर करने आए लुंगी एनगिडी जिन्होंने एक ओवर में भारत को तीन झटके दिए। उन्होंने केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रबाडा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को 46 रन और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय टीम की पहली पारी को 153 रनों पर समेट दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सिराज शेर तो मुकेश निकले सवा शेर, बिहार के लाल ने बिना कोई रन दिए झटके 2 विकेट
एक के बाद एक बिना कोई रन बने भारत के 6 विकेट गिरता देख स्टेडियम में मैच देखने पहुंची विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी को यकीन नहीं हो रहा था। वह दोनों भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन जाता देख काफी चौंकते हुए नजर आईं। उनके इसी रिएक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
From 153/4 to 153/8.
Everyone is shocked…!!! pic.twitter.com/3zFtmlBZG5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
6 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
भारतीय टीम के अंतिम 6 विकेट महज 11 गेंदों के अंदर गिरे। इस दौरान भारतीय टीम एक भी रन नहीं बना पाई। भारत के अंतिम 6 विकेट में से 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने और 2 विकेट कगिसो रबाडा ने अपने नाम किया। जबकि एक बल्लेबाज मोहम्मद सिराज रन आउट हुए। इस तरह बिना किसी रन के ही भारत ने आखिरी 6 विकेट गंवाए और पूरी टीम 153 पर सिमट गई। भारत के लिए इस पारी में कुल छह बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर दूसरी बार ICC का खास सम्मान, इन 3 विदेशी खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर