IND vs PAK Semifinal Scenario: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 के अपने आठवें मुकाबले में 243 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं जो सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल के बचे हुए दो स्थानों के लिए जंग है। इसी बीच अटकलें लगने लगी हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच भी सेमीफाइनल हो सकता है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए तीन प्रमुख समीकरण हैं। उन्हें जानने पहले यह जानना जरूरी है कि अब टीम इंडिया जब पहले स्थान पर ही रहने वाली है, तो उसको पॉइंट्स टेबल की चौथी टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा। ऐसे में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा आसार हैं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या फिर अफगानिस्तान में से कोई रहेगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इन दो टीमों से निपटना होगा।
यह भी पढ़ें:- ‘एक ही दिल है कोहली भाई कितनी बार जीतोगे,’ ईडन गार्डन्स में मैच के बाद दिखा विराट का शानदार रिएक्शन
🔸 Eighth successive win for India
🔸 Massive loss brings forth concerns for South Africa#CWC23 | #INDvSAhttps://t.co/ULKGWEHyMw---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 5, 2023
सेमीफाइनल का पूरा गणित?
अफगानिस्तान के दो मैच अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से बचे हैं। पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी-आखिरी मैच खेलने हैं। अफगानिस्तान अगर बचे हुए दो में से एक भी मैच जीती, साथ ही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी आखिरी मैच जीते, तो तीन टीमें 5-5 जीत यानी 10-10 अंक पर आ जाएंगी।
INDIA FINISHED NO.1 IN 2019 WORLD CUP.
INDIA WILL FINISH NO.1 IN 2023 WORLD CUP. pic.twitter.com/aOlUihfDRY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2023
यह भी पढ़ें:- IND vs SA Analysis: टीम इंडिया का टॉप पर रहना तय, सेमीफाइनल के लिए अब क्या हैं नए समीकरण
इस केस में नेट रनरेट काम आएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से पांच मैच जीते हैं उसके दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बचे हैं। अगर कंगारू टीम एक मैच भी जीती तो सेमीफाइनल में आ जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच हारी तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हर हाल में अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
वीडियो में देखें पूरा सेमीफाइनल का Analysis:-