ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का 12वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। फैंस वर्षों से इस मुकाबले के लिए इंतजार करते हैं, आखिरकार वो पल आ गया जब फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन।
🚨 Toss & Team Update 🚨
---विज्ञापन---Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan.
1⃣ change for India as Shubman Gill is named in the team.
---विज्ञापन---Here's our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/8itXCZA4xy
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
शुभमन गिल की हुई वापसी
भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है। फैंस शुभमन गिल को खेलते देखने के लिए पहले मुकाबले से ही इंतजार कर रहे थे, आखिराकर पाकिस्तान के खिलाफ गिल की वापसी हो गई है। गिल विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गिल की वापसी हो गई है। गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को दोनों मुकाबले में मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऐसे में ईशान की जगह गिल को वापस लाया गया है।
शमी को नहीं खिलाना आशचर्य
बता दें कि इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी की बात चल रही थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भी एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर को ही मौका दिया गया है। शमी को नहीं खिलाना भी बड़ा सवाल बना हुआ है। नीचे दिखिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुआ बड़ा फेरबदल
भारत के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ