---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: मोहम्मद शमी को नहीं खिलाना बड़ा सवाल, सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज

ODi World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का 12 वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भी मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Oct 14, 2023 15:13
IND vs PAK Mohammed Shami did not get chance against Pakistan ODI World Cup 2023
मोहम्मद शमी।

ODi World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस की बॉस रही भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है। फैंस को उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, लेकिन शमी को नहीं खिलाया गया है।

मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका

क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों का भी मानना था कि पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर या फिर मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए था, लेकिन शमी को मौका नहीं दिया गया है। दूसरी ओर शुरुआत में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज की खूब पिटाई हुई। सिराज को बैक टू बैक चौके लगे, ऐसे में फैंस को एक बार फिर से मोहम्मद शमी की याद आ गई। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस काफी हैरान हैं।

---विज्ञापन---

सिराज ने दिलाई पहली सफलता

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों की जोरदार धुलाई की है। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दोनों की जोड़ी तोड़ते हुए अब्दुल्ला शफीक को सिर्फ 20 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आए। फिर हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को भी चलता कर दिया। इमाम 36 के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गए। ऐसे में दो विकेट जाने के बाद भारत ने थोड़ी वापसी की है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, तस्वीरें हुईं वायरल

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 14, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें