IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश की वजह से बीच में ही रद्द हो गया है। यह मुकाबला हेमिल्टन में खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। लेकिन बारिश के चलते खेल पूरा नहीं हो सका। शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद रहे। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो गए थे।
गिल के शॉट पर हिल भी नहीं पाए फील्डर
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल पूरे फॉर्म में दिखे। वह 42 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में गिल ने 4 चौके और 1 छक्क लगाया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा चौका लगाया, जिस पर क्रिकेट फैंस दिल हार बैठेंगे। जब वह 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी को खूबसूरत चौका जड़ दिया।
isse kehte hai Shub shuruvaat! 😇
---विज्ञापन---Enjoy his batting while we wait for the 🌧 to subside & stay tuned to Prime Video for further updates.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/p2YELxmLTB
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 27, 2022
बल्ले से निकली कमाल की आवाज
दरअसल, टिम साउदी ने गुड लेंथ डिलेवरी डाली थी, जिस पर शुभमन गिल टूट पड़े और कलाईयों का कमाल दिखाते हुए गली की दिशा में खूबसूरत कट शॉट लगाया। यह चौका देख साउदी भी हैरान रह गए। इस शॉट में गिल ने शानदार टाइमिंग की थी। जब गेंद का बल्ले से कनेक्शन हुआ तो कमाल की आवाज भी आई, जिससे पता चलता है कि शॉट कितना परफेक्ट था। देखिए इस शॉट का वीडियो..
30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा तीसरा वनडे
बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है। अब तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
और पढ़िए – Dhoni vs Pandya: जब धोनी और पांड्या में लगी दौड़..किसने जीती 100 मीटर की रेस…देखें वीडियो
भारत की प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लॉथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचले, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By