IND vs NZ Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर रविवार को धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं और तब मिली हार का जख्म आज भी टीम इंडिया के फैंस के जहन में ताजा हैं। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली यह टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी। उससे पहले हालांकि, हार्दिक पांड्या की इंजरी ने टीम के लिए टेंशन बढ़ा दी है। अब काफी सवाल उठ रहे हैं कि उनकी जगह टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा।
किसे मिलेगा हार्दिक की जगह मौका?
हालांकि, कई दिग्गजों का मानना है कि टीम में दो बदलाव होने चाहिए। हार्दिक नहीं खेलते हैं तो एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज दोनों की कमी खलती है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों की मानें तो सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह मौका दिया जाना चाहिए। जबकि शार्दुल ठाकुर जो गेंदबाजी में कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उनकी जगह मोहम्मद शमी को जगह देनी चाहिए। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अनुसार दो बदलाव हो सकते हैं। पर क्या रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भी ऐसा सोचता है यह बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें:- बाबर आजम को कप्तानी से हटाओ? वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी कप्तान पर उठे सवाल
Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिलेगा मौका?
अगर दूसरे विकल्प की बात करें तो सवाल यह हैं कि क्या रविचंद्रन अश्विन को फिर मौका नहीं मिलेगा। हर कोई जानता है कि अश्विन का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। न्यूजीलैंड की टीम में कई लेफ्टी हैं। यह पक्ष अश्विन का पलड़ा भारी करता है। लेकिन अगर टीम कॉम्बिनेशन की बात करें जिस पर अक्सर रोहित शर्मा और टीम के सभी कोच फोकस करते हैं तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा दोनों हर हाल में खेलेंगे। अगर हार्दिक होते तो वह तीसरे पेसर की भूमिका निभाते और शार्दुल की जगह अश्विन आ जाते। पर अब हार्दिक नहीं है तो दो पेसर के साथ जाने का फैसला भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:- IPL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट! आईपीएल चेयरमैन ने बताया कहां खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट?
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।