IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच आज ऑक्लैंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और शिखर धवन व शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन वापसी कर रहे हैं वहीं भारतीय टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम की तरफ से तेज रफ्तार गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं।
भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम के दोनों ही ओपनर क्रीज पर मौजूद है और 70 रनों से भी ज्यादा की साझेदारी कर ली है। टीम की तरफ से इस मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं और दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं दोनों ने ही कई बेहतरीन शॉट्स भी खेले हैं।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: Washington Sundar ने मचाई तबाही…आपका दिल जीत लेगा ये तूफानी छक्का…
शुभमन गिल ने खेला हेलिकॉप्टर शॉट
केएल राहुल और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है जिसके चलते मैच में शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं। गिल ने टी20 सीरीज में भी ओपनिंग की थी हालांकि वह कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन इस मैच में शुभमन गिल ने आते से ही गदर मचा दिया। उन्होंने शिखर धवन के साथ 70 रनों की पार्टनर्शीप कर ली है। वही गिल ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। लेकिन सबसे शानदार था 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी के खिलाफ खेला गया शॉट।
दरअसल मैट हेनरी ने शॉर्ट पिच गेंद डाली जो की शुभमन गिल के सर की हाइट पर थी। इसे खेलने के लिए गिल ने तरकीब अपनाई और बैट को हवा में रखकर दमदार हेलिकॉप्टर शॉट खेल दिया और छक्का जड़ दिया। इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
now that's what we call 'casual elegance' 😏
Watch Shubman Gill in action in the 1st #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/3btfvTeRUG#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/HZbgALnXMx
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 25, 2022
भारत ने प्लेइंग XI में संजू सैमसन को भी शामिल किया है। टी20 सीरीज के दौरान उमरान और संजू दोनों को ही एक भी मैच नहीं मिल पाया था। वहीं अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है और ऐसे में उनका वनडे डेब्यू लगभग पहले से तय लग रहा था।
भारत का प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), टॉम लैथम (डब्ल्यू), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें