IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत टीम इंडिया आप अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। सामने नीदरलैंड की टीम है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहल्ले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 128/2 है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो चुके हैं।
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। चलिए इस छक्के के बारे में आपको नीचे विस्तार से बताते हैं।
अभी पढ़ें – PAK vs ZIM: जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, पाकिस्तान की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
रोहित का छक्का देख विराट भी हैरान
दरअसल, नीदरलैंड के लिए पारी का पांचवा ओवर लोगान वैन बीकी लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के पास स्ट्राइक थी। गेंदबाज ने रोहित को चौथी गेंद शॉट फेंकी, जिस पर रोहित ने दमदार प्रहार किया और गेंद को आसमान की सैर कराई। बैट और बॉल का कनेक्शन इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए।
रोहित शर्मा ने युवराज को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने अपनी 53 रनों की पारी में 3 छक्के जड़े। तीसरा छक्का लगते ही वह टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने बॉले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले मे युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज ने 31 मैच में 33 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित के 35 मैचों में 34 छक्के लगाकर युवराज को पीछे छोड़ दिया है।
पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। आज भी रोहित शर्मा जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगे।
भारत की प्लेइंग-XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
अभी पढ़ें – IND vs NED: 62 रन बनाकर Virat Kohli ने टी 20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ा
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन)
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










