IND vs IRE: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून) को भारत के आयरलैंड दौरे के आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि की। भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज की जानकारी आयरलैंड क्रिकेट ने खुद जारी की है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड जाएगा। टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी, जबकि अन्य दो मैच 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। तीनों टी20 मैच डबलिन के बाहरी इलाके मालाहाइड में खेले जाएंगे।
IND vs IRE T20 Series Schedule: ये है आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल
-18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत पहला टी20 (मलाहाइड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे)
-20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत दूसरा टी20 मैच (मलाहाइड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे)
-23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच (मलाहाइड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे)
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज भारत के वेस्टइंडीज दौरे की समाप्ति के ठीक बाद होगी, जहां जुलाई और अगस्त के बीच पांच मैचों की टी20ई श्रृंखला सहित पूर्ण प्रारूप वाली सभी प्रारूपों की श्रृंखला में भारत की टीम विंडीज से भिड़ेगी।
क्रिकेट आयरलैंड ने जताई खुशी
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने एक बयान में कहा, “हम 12 महीने में दूसरी बार भारतीय टीम का आयरलैंड में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं।हमने 2022 में दो मैच बुक किए थे, इसलिए इस साल तीन मैचों की श्रृंखला होने से और भी अधिक प्रशंसकों को उस अवसर का आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए जो हमेशा एक यादगार अवसर होता है।’
13 अगस्त के बाद रवाना होगी भारतीय टीम
एक महीने के लंबे और बहुप्रतीक्षित ब्रेक के बाद, भारत 12 जुलाई से शुरू होने वाले सभी प्रारूपों के दौरे के लिए वेस्टइंडीज पहुंचेगा। इस दौरे पर भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा। इसके बाद भारतीय दल आयरलैंड के लिए रवाना होगा।