IND vs IRE: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन होगा। लेकिन आईपीएल के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। पिछले साल भी टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, जबकि इस बार भी सीरीज का आयोजन हो रहा है।
18 से 23 अगस्त के बीच होंगे मैच
क्रिकेट आयरलैंड की तरफ से बताया गया है कि टीम इंडिया 18 से 23 अगस्त के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आयरलैंड के साथ खेलेगी। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लगातार दूसरे साल टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। 2022 में भी टीम इंडिया ने आयरिश टीम के साथ दो मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे इंडिया ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 2-0 से जीता था।
और पढ़िए – कारों के शौकीन Virat Kohli, Audi E Tron की करते दिखे सवारी, जानें कार की डिटेल्स
👉 BIG FIXTURES INCOMING
---विज्ञापन---Ireland Men will face India, Bangladesh, England and compete for qualification to two world cups this summer.
➡️ Read more: https://t.co/6tLXcndt9e#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/mhu8dRDjxC
— Cricket Ireland (@cricketireland) March 17, 2023
और पढ़िए – IND vs IRE: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, होगी तीन टी-20 मैचों की सीरीज
आयरलैंड ने खेल से किया था प्रभावित
खास बात यह है कि भले ही इंडिया ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। लेकिन आयरलैंड के खिलाड़ियों ने इंडिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर अपने खेल से प्रभावित किया था। ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। पहली बार यह सीरीज 2 मैचों की थी, लेकिन इस बार सीरीज में एक और मैच बढ़ाया गया है।
आयरलैंड क्रिकेट के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि टीम इंडिया के साथ सीरीज खेलने से आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के राजस्व से उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। इस सीरीज का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक होगा। बताया जा रहा है कि आईपीएल के बाद आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें