IND vs ENG: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के कप्तान सेमीफाइनल के लिए अपनी रणनीति गुप्त रखी है।
अभी पढ़ें – Pak Vs Nz: ये है बाबर-रिजवान का पावर…पावरप्ले में कीविओं को कूटा, देखें वीडियो
बुधवार को रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और प्लेइंग इलेवन से जुड़े सवालों के गोलमोल जवाब दिए। खिलाड़ी-कोच के अलावा, किसी को नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन-कौन खेलने वाला है।
सूर्या को लेकर रोहित ने किया ये खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि सूर्यकुमार की बल्लेबाजी पर क्या कहेंगे…? रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ‘वह जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता है वैसे ही करता है, चाहे टीम का स्कोर 10/2 हो या 100/2 हो। उसने मुझसे कहा था कि उसे छोटे नहीं बड़े ग्राउंड पसंद हैं, क्योंकि वहां बड़े गैप दिखाई देते हैं। छोटे गैप पसंद नहीं।’
टीम इंडिया की संभावित एकादश
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की संभावित एकादश
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें