IND vs ENG ODI World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबला हराकर विश्व कप प्वाइंट्स टेबल फिर से नंबर वन का पॉजिशन हासिल कर लिया है। भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से बुरी तरह रौंद दिया है। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल के लिए लगभग कंफर्म हो गया है। इंग्लैंड की एकतरफा हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लिश टीम को रोस्ट कर दिया है। रवि शास्त्री ने कहा कि आप खुद को वर्ल्ड चैंपियन टीम समझते थे।
वर्ल्ड चैंपियन की दयनीय हालत- रवि शास्त्री
इंग्लैंड टीम इस विश्व कप काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे आखिरी पायदान पर है। इंग्लैंड 6 में से सिर्फ एक मैच ही अपने नाम कर सका है। ऐसे में वर्ल्ड चैंपियन टीम की ये हालत चिंता का विषय है। भारत के पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री ने इसको लेकर इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से रोस्ट किया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एकतरफा हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। इंग्लैंड इस विश्व कप का पहला मुकाबला भी न्यूजीलैंड से हारा, तब 17 ओवर बाकी थे।
भारत-इंग्लैंड के बीच 8 टीमों का अंतर- शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के खिलाफ भी वह सिर्फ 30 ओवर में ऑल आउट हो गई, फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका ने सिर्फ 25 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। अब भारत के खिलाफ भी इंग्लैंड की ऐसी ही स्थिति देखने को मिली और सिर्फ 32 ओवर में 8 विकेट दिया। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि आप खुद को विश्व चैंपियन कहते हैं। अगर इंग्लैंड अपने प्रदर्शन से दुखी नहीं होगा तो कौन दुखी होगा। उन्होंने आगे कहा अगर कोई पूछता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच क्या अंतर है, तो यह अंतर 8 टीमों का है।
ये भी पढ़ें:- बाबर आजम और PCB चीफ के बीच बढ़ी तनातनी, लाइव टीवी शो में लीक की व्हाट्सऐप चैट
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है इंग्लैंड
अब इंग्लैंड को अपनी शान के लिए खेलना होगा। इंग्लैंड अंकतालिका में सबसे नीचे है। 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप की सिर्फ टॉप 8 टीमें ही क्वालीफाई कर सकती हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड निचले दो पायदान पर रहता है, तो उनके जैसी टीम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगी। यह इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका होगा।