---विज्ञापन---

बाबर आजम और PCB चीफ के बीच बढ़ी तनातनी, लाइव टीवी शो में लीक की व्हाट्सऐप चैट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों का विवाद काफी समय से चलता आ रहा है अब बाबर आजम और पीसीबी चीफ का नया विवाद सामने आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 30, 2023 12:30
Share :
babar azam whatsapp messages leaked pcb chief zaka ashraf live tv show world cup 2023
Image Credit: Social Media

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है यहां तक अब पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो गई है। जिसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे है। जहां एक तरफ पाक टीम पर लगातार हार रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बाबर आजम के बीच तनातनी की खबरे भी तेज है। हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सऐप चैट लीक की है। जिसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में पीसीबी चीफ जका अशरफ पर आरोप लगाया था कि, बाबर आजम ने जका को फोन कॉल और मैसेज किया लेकिन उन्होंने बाबर का कॉल पिक नहीं किया। जबकि जका ने कहा कि, बाबर ने उनको कोई कॉल या मैसेज नहीं किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए फिर समस्या बनी नंबर 4 की पोजीशन, बीच वर्ल्ड कप क्या रोहित शर्मा करेंगे बदलाव?

इसी को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए जका ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि, बाबर ने उनको सीधे कॉल करने की कोशिश ही नहीं की और लतीफ का कहना है मैने बाबर का कॉल नहीं उठाया। इसी बात को साबित करने के लिए जका ने टीवी एंकर के साथ बाबर की व्हाट्सऐप चैट को शेयर किया।

---विज्ञापन---

पीसीबी चीफ जका द्वारा बाबर की व्हाट्सऐप चैट को दिखाए जाने को लेकर अब पाकिस्तान में विवाद बढ़ गया है। इसको लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर ने जका अशरफ पर कारवाई की मांग करते हुए मामले की जांच करने की बात कही हैं। सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि, क्या आखिर जका ने लाइव टीवी शो में बाबर की चैट दिखाने के लिए उनसे प्रमिशन ली थी। अगर प्रमिशन नहीं ली थी तो ये गोपनीयता के उल्लंघन का गंभीर मामला हो सकता है और जका की जांच हो सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 30, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें