---विज्ञापन---

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या की इंजरी से क्या खुल जाएगी अक्षर पटेल की किस्मत? रिप्लेसमेंट को लेकर सामने आया बड़ा बयान

IND vs ENG, Hardik Pandya Update: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 26, 2023 22:21
Share :
IND vs ENG Hardik Pandya Replacement Statement BCCI Official Reports Will Axar Patel get Chance World Cup 2023
Hardik Pandya, Axar Patel (Image Credit: twitter)

IND vs ENG, Hardik Pandya Update: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण फिर वह उस मैच में ना ही गेंदबाजी कर पाए और ना ही बल्लेबाजी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच से वह बाहर हो गए थे। अब जानकारी मिली है कि वह कम से कम दो और मुकाबले मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके लिगामेंट टीयर हुआ है जिसे सही होने में करीब दो हफ्ते लग सकते हैं। यानी वह इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं उतर पाएंगे।

दूसरी तरफ अक्षर पटेल जो पहले इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे, पर अब वह फिट हो चुके हैं। वह टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल भी रहे हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम गुजरात के लिए 27 गेंदों पर 52 रन ठोकने के साथ कसी गेंदबाजी भी की थी। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अगर हार्दिक की इंजरी सही नहीं होती तो क्या कुछ वक्त के लिए बोर्ड अक्षर पटेल को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर ला सकता है। ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चाएं थीं, पर बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट बनाई और इसे खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें:- क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई इंग्लैंड? श्रीलंका की जीत से रोचक हुई अंतिम-4 की जंग

क्या रिप्लेसमेंट का होगा ऐलान?

टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट में बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि,’नितिन पटेल की अगुआई में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) स्थित मेडिकल टीम हार्दिक की देखरेख कर रही है। पर ताजा अपडेट के अनुसार उनकी इंजरी पहली अपडेट से ज्यादा गंभीर है।’ दरअसल पहले कहा गया था कि हार्दिक 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पर ऐसा नहीं हो पाएगा शायद। इसको लेकर अधिकारी ने कहा कि,’हार्दिक के ग्रेड 1 का लिगामेंट टीयर हुआ है। इसे ठीक होने में कम से दो हफ्ते लगते हैं। जबतक चोट पूरी तरह सही नहीं होगी तो उन्हें रिलीज नहीं किया जाएगा।’ हार्दिक के यह चोट 19 अक्टूबर को लगी थी।

अधिकारी ने आगे बताया कि,’टीम मैनेजमेंट ने मेडिकल टीम से बात की है। हार्दिक को वापस लेने के लिए पूरी जोर आजमाइश की जा रही है। ऐसे में टीम हार्दिक की जगह फिलहाल कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाना चाहती है। मैनेजमेंट हार्दिक के पूरी तरह फिट होने का इंतजार कर रहा है।’ अधिकारी ने अंत में कहा कि,’हार्दिक की कद कांठी में रिकवरी के लिए समय लगता है। इस स्थिति में वह इंजेक्शन लेकर टूर्नामेंट के अंत तक खेलने को तैयार हो सकते हैं अगर इंजरी पूरी तरह सही नहीं हुई।’ टीम इंडिया 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से, 2 नवंबर को श्रीलंका से और 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ पहुंची और हार्दिक टीम के साथ नहीं थे।

यह भी पढ़ें:- ENG vs SL: श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को रौंदा, Points Table में पाकिस्तान को नुकसान

First published on: Oct 26, 2023 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें