IND vs ENG ODI World Cup 2023: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे। हार्दिक के टीम में नहीं होने के कारण बल्लेबाजी में थोड़ी समस्या भी देखने को मिली थी। अगर रविंद्र जडेजा कोहली का साथ नहीं दे पाते तो, उनके बाद कोई भी ऑलराउंडर नहीं बचा था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी को पांड्या की याद आ रही थी। इस कड़ी में बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात बोल दी है।
रिप्लेसमेंट को लेकर कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट में एक बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से कहा गया कि, उनकी चोट गंभीर नहीं और अभी रिप्लेसमेंट जैसी चीजों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एनसीए में भर्ती किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करेंगे। अधिकारी ने हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि पांड्या के पैर में सिर्फ मोच आई है। ऐसे में वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। पांड्या की रिप्लेसमेंट का सवाल ही नहीं उठता है।
ये भी पढें:- PAK vs AFG: पाकिस्तान की हार पर बाबर आजम को नसीम शाह की आई याद, ‘अगर वह होता तो…’ Watch Video
इंग्लैंड के खिलाफ पांड्या का खेलना जरूरी
बीसीसीआई द्वारा मिली जानकारी से फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम ने राहत की सांस ली होगी। पांड्या का इंग्लैंड के खिलाफ खेलना काफी जरूरी है। अगर भारत इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहता है, तो सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लेगा। इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज कर लेगी।