IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में Shubman Gill ने बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने विराधी टीम के हर एक गेंदबाज को निशाना बनाया और खुलकर बल्लेबाजी की। 110 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी भी बना डाली।
Grabbing all opportunities as it comes!!!
Shubman Gill making the most out of it… A maiden Test century to savour…
110 glorious runs in the 2nd innings#INDvBAN #ShubmanGillpic.twitter.com/CkOWcwZHcS---विज्ञापन---— OneCricket (@OneCricketApp) December 16, 2022
110 रनों शानदार शतकीय पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने एक से बढ़कर एक शॉट्स दिखाए। उन्होंने मैदान के चारों दिशाओं में रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया और 10 चौके समेत 3 खतरनाक छक्के भी कूट डाले। हालांकि अंत में वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए।
और पढ़िए – IND vs BAN: मैदान पर Shubman Gill ने मचाई तबाही…जड़ दिए 3 खतरनाक छक्के, देखें VIDEO
बांग्लादेश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इस मुकाबले में बांग्लादेश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है।
https://twitter.com/Shubman_X77/status/1603696816033214466?s=20&t=sgxpcrxLWoouRIUTxV6jog
टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे
टीम इंडिया ने पहली पहली पारी में 404 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर आल आउट कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल की थी।
और पढ़िए – AUS vs SA 1st test: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज
दूसरी पारी में पुजारा और गिल ने ठोकी सेंचुरी
दूसरी पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (102*) और शुभमन गिल की (110) रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 513 रनों टारगेट दिया है। विराट कोहली ने 19 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 23 बनाकर आउट हो गए थे। अब बांग्लादेश को अगह यह मुकाबला जीतना है तो उसे 513 रन बनाने हैं, इसके लिए 1 दिन का समय बाकी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन)– शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें